जंग के बीच लोगों को सेडरोट से निकाल सुरक्षित जगहों पर भेजने की कवायद जारी वीडियो – हिन्दी न्यूज़ वीडियो एनडीटीवी ख़बर

इज़रायल और हमास के बीच की जंग भयावह होती जा रही है. इस बीच सेडरोट से लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है क्योंकि ये सरहदी इलाका है. सेडरोट में इस वक्त क्या हालात है, उसी बारे में ग्राउंड से बता रहे हैं उमाशंकर सिंह.