लोको से उतर गया पायलट, कहां समय हो गया पूरा

RANCHI. बरवाडीह-डालटनगंज मार्ग पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन से ठीक पहले स्थित रेलवेफाटक ‘17-सी’ के सिग्नल पर पास मालगाड़ी लोको पायलट यह कहते हुए इंजन से उतर गया कि उसकी डयूटी अवधि पूरी हो गयी है और वह अब आगे ट्रेन नहीं ले जा सकता है.

बाढ़ से खाली रैक लेकर आ रहे गया निवासी लोको पायलट पीके गुप्ता ड्यूटी पूरी होने का तर्क दिया और इंजन से उतर गये. घटना बुधवार 11 अक्टूबर के दोपहर 12:00 की बतायी जा रही है. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह-डालटनगंज रेलखंड पर इंजन से लोको पायलट के उतर जाने के कारण 45 मिनट तक लाइन जाम रही.

प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस कारण डाउन लाइन पर मालगाड़ी व पैसेंजर ट्रेनें खड़ी हो गयी. सेक्शन जाम होने के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. रेलवे फाटक बंद रहने से भी यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे. स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार और स्टेशन मास्टर पी बाखला के अनुसार डालटनगंज की ओर से आ रही मालगाड़ी रेलवे स्टेशन से दूर सिग्नल के पास खड़ी हो गयी.

मालगाड़ी को सिग्नल दिया गया, लेकिन लोको पायलट पीके गुप्ता ट्रेन को आगे ले जाने से इंकार कर दिया. उन्हें मालगाड़ी को बरवाडीह स्टेशन तक लेजाना था, जहां लोको पायलट की ड्यूटी बदली जाती. लोको पायलट को काफी समझाया गया, लेकिन वह माननेको तैयार नहीं थे. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. उनके समझाने-बुझाकर लोको पायलट से मालगाड़ी को लेकर बरवाडीह स्टेशन तक लाया गया.

इस मामले में रेल प्रशासन ने संज्ञान लिया और आगे की रिपोर्ट स्टेशन अधीक्षक से मांगी गयी है. सीनियर डीई ओपी ने भी संबंधित डिवीजन से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.