Israel Hamas War LIVE: ईरान ने इस्राइल को दी गंभीर नतीजों की चेतावनी, तेल अवीव में फिर सुनाई दी सायरन की आवाज

12:51 AM, 15-Oct-2023

खाना ही नहीं, पेयजल तक का संकट

उत्तरी गाजा पट्टी से भागकर दक्षिणी क्षेत्र में पहुंचने वाले फलस्तीनियों के सामने सर छिपाने के लिए जगह से लेकर खाने-पीने के सामान का संकट पैदा हो गया है। गाजा पट्टी में शुद्ध पेयजल तेजी से खत्म हो रहा है। लोगों को पानी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। शरणार्थी शिविरों में भी जगह नहीं मिल रही है। अस्पतालों में भी भीड़ है। फलस्तीन में काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी के कमिश्नर जनरल फिलिप लाजारिनी ने कहा, गाजा पट्टी में 20 लाख से अधिक लोगों के सामने पानी खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है। लोगों को कुओं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस्राइल की तरफ से आपूर्ति रोके जाने के बाद गाजा में पानी को शुद्ध करने वाले तीन संयंत्र ईंधन की कमी से चलते बंद हो गए हैं। ये संयत्र प्रतिदिन 2.1 करोड़ लीटर पानी शुद्ध करते थे। 9 अक्तूबर से गाजा में पानी की आपूर्ती भी नहीं हो रही है।

12:49 AM, 15-Oct-2023

यूएई के शेख से मिलकर सऊदी अरब पहुंचे ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस्राइल के बाद अरब देशों के दौरे पर हैं। ब्लिंकन शनिवार को सऊदी अरब पहुंचे। इससे पहले, उन्होंने अबू धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के नेता शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की थी। यूएई अरब के उन देशों में शामिल है जिन्होंने हाल के वर्षों में इस्राइल के साथ अपने संबंध बहाल करने पर सहमति जताई है। ब्लिंकन ने अबू धाबी में अब्राहमिक फेमिली हाउस का भी दौरा किया। यह इमारत मार्च में खुली और इसमें एक चर्च, एक मस्जिद और एक यहूदी मंदिर है। माना जा रहा है कि ब्लिंकन की इस यात्रा का उद्देश्य इस्राइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध के समय धार्मिक एकता का संदेश देना था।

12:38 AM, 15-Oct-2023

ईरान ने इस्राइल को दी गंभीर नतीजों की चेतावनी 

ईरान ने इस्राइल को गाजा पट्टी पर हमले नहीं रोकने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है। लेबनान में हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह अरौरी और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह के नेता जियाद नखलेह के साथ गाजा मामले पर चर्चा के बाद ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर बदोल्हाहियान ने कहा कि अगर इस्राइल हमले नहीं रोकता है तो युद्ध में हिज्बुल्ला शामिल होगा। अगर ऐसा होता है तो इस्राइल के लिए यह किसी बड़े भूचाल से कम नहीं होगा। हुसैन ने कहा कि हिज्बुल्ला युद्ध के सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है। इस्राइल के लिए वह सबसे बड़ा खतरा है। हिज्बुल्ला के पास 1.5 लाख रॉकेट और मिसाइले हैं। इनमें से कुछ गाइडेड मिसाइलें भी हैं जो इस्राइल में जहां चाहे वहां मार कर सकती हैं।

12:25 AM, 15-Oct-2023

197 भारतीयों  का तीसरा जत्था इस्राइल से रवाना

इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 197 भारतीयों का तीसरा जत्था शनिवार को तेल अवीव से एक विशेष उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। 197 और यात्री भारत वापस आ रहे हैं।

इससे पहले, तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने घोषणा की है कि शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित होंगी। पहली उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:40 बजे रवाना हुई। दूसरी उड़ान स्थानीय समयानुसार रात 11:00 बजे निर्धारित है और इसमें 330 यात्री सवार हो सकते हैं।

12:09 AM, 15-Oct-2023

तेल अवीव में फिर सुनाई दी सायरन बजने की आवाज

इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच तेल अवीव में एक बार फिर सायरन बजने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। हालांकि, यह  स्पष्ट नहीं हो सका कि हमास की ओर से फिर से हमला किया गया है।

11:21 PM, 14-Oct-2023

इस्राइल हमास युद्ध के बीच दवाओं की जरूरत

इस्राइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से तमर गुटमैन की बहन लापता है। डॉ एडवा गुटमैन तिरोश ने कहा, “मेरी बहन तमर, जब हमास ने हमला किया तो वह नोवा पार्टी में थी। वह 27 साल की है और अब लापता है। तमर क्रोहन से पीड़ित है। यह एक सूजन का रोग है। इस दीर्घकालिक रोग से उसे बहुत अधिक कष्ट हुआ है, और वह पिछले कुछ वर्षों में कई बार अस्पताल में भर्ती हुई है। यदि उसे अपना चिकित्सा उपचार नहीं मिलता है, तो वह फिस्टुला, सूजन, और फोड़ा से पीड़ित हो सकती है। । वह उसकी दवा के बिना और उसके चिकित्सीय उपचार के बिना मर सकती है। कई अन्य लोग भी हैं जिन्हें दवाओं की आवश्यकता है।

11:16 PM, 14-Oct-2023

मानव पीड़ा रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा: रेड क्रॉस

रेड क्रॉस के मेडिसिन प्रमुख प्रो. हागई लेविन ने कहा, “हमें जीवन बचाने के लिए, मानव पीड़ा को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा। हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से, चिकित्सा संगठनों से, व्यक्तियों से, दुनिया भर की सरकारों से जबरदस्त समर्थन मिला। उन्हें समझें कि मानव इतिहास में ऐसा नहीं हुआ। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। इसलिए मेरा मानना है कि भले ही हमास क्रूर हैं और मानव नहीं हैं, उनके सहयोगी और जिन लोगों के साथ उनका व्यवहार है, वे उन पर दबाव डालेंगे।

 

11:09 PM, 14-Oct-2023

इस्राइल ने कहा- गाजा के लोग हमारे दुश्मन नहीं

इस्राइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा, हमारा लक्ष्य गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण खत्म करना है। यह इस युद्ध का अंतिम लक्ष्य है। हम एक ऐसी व्यवस्था चाहते हैं। जहां इस्राइल में लोग गाजा के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहें। गाजा में नागरिक हमारे दुश्मन नहीं हैं।

 

11:02 PM, 14-Oct-2023

केवल आतंकी ठिकानों पर निशाना, गाजा पट्टी के मासूमों को ढाल बना रहे हमास के आतंकी: इस्राइली विदेश मंत्रालय

इस्राइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा, नागरिकों की मौत को रोकने के लिए इस्राइल ने अतीत में भी लगातार प्रयास किए हैं। इस ऑपरेशन में भी जो प्रयास किए गए हैं, वैसा प्रयास दुनिया में कोई दूसरा देश नहीं करता। हम जो कुछ भी कर सकते हैं वो कर रहे हैं। गाजा पट्टी में केवल हमास आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर हमला करने के लिए उच्चतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

मासूमों को ढाल बना रहे हमास के आतंकी

दुर्भाग्य से हमास गाजा पट्टी की आबादी को ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमास गाजा के लोगों की स्थिति के लिए जिम्मेदार है। हमास उन्हें शहर छोड़ने नहीं दे रहा है। वे उनके पीछे छिपे हुए हैं। आबादी वाले इलाकों से गोलीबारी की जा रही है। पिछले सप्ताह गाजा की ओर से 5,000 से अधिक रॉकेट इस्राइल पर दागे गए।

 

10:24 PM, 14-Oct-2023

इस्राइली सेना की घोषणा- हम गाजा में आक्रमण के लिए तैयार

इस्राइली सेना ने घोषणा की है कि वह गाजा पट्टी में वायु, जमीनी और नौसैनिक आक्रमण के लिए तैयार है।

10:19 PM, 14-Oct-2023

गंभीर मानवीय संकट के मुहाने पर गाजा पट्टी

फलस्तीन में काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की राहत और कार्य एजेंसी ने गाजा पट्टी से बड़े स्तर पर पलायन पर चिंता जताई है। इस्राइली सेना की चेतावनी के बाद दहशत में हजारों फलस्तीनी बीते 12 घंटे में ही पलायन कर गए हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी की कुल लगभग 20 लाख में से आधी आबादी विस्थापित हो गई है। विस्थापितों के सामने सर छिपाने के लिए जगह से लेकर खाने-पीने के सामान का संकट पैदा हो गया है। एजेंसी ने कहा कि गाजा पट्टी में शुद्ध पेयजल तेजी से खत्म हो रहा है और पूरा क्षेत्र एक गंभीर मानवीय त्रासदी की तरफ बढ़ रहा है।

एजेंसी के कमिश्नर जनरल फिलिप लाजारिनी ने कहा, गाजा पट्टी में 20 लाख से अधिक लोगों के सामने पानी खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है। लोगों को कुओं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस्राइल की तरफ से आपूर्ति रोके जाने के बाद गाजा में पानी को शुद्ध करने वाले तीन संयंत्र ईंधन की कमी से चलते बंद हो गए हैं। ये संयत्र प्रतिदिन 2.1 करोड़ लीटर पानी शुद्ध करते थे। 9 अक्तूबर से गाजा में पानी की आपूर्ती भी नहीं हो रही है।

09:38 PM, 14-Oct-2023

तेल अवीव से नई दिल्ली के तीसरी उड़ान रवाना: भारतीय दूतावास

तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन अजय’ की तीसरी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। 

 

09:35 PM, 14-Oct-2023

मोर्चे पर तैनात सैनिकों से मिले नेतन्याहू

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोर्चे पर इस्राइली सैनिकों के साथ बातचीत की। 

 

08:34 PM, 14-Oct-2023

हमास के दो शीर्ष कमांडर ढेर, खाली हो रहा उत्तरी गाजा

इस्राइल ने हमास के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है। इनमें से एक हमास की वायु सेना का प्रमुख मुराद अबू मुराद और दूसरा हमास के कमांडो फोर्स का कमांडर अली कादी है। 7 अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल की बस्तियों में हुए नरसंहार के दौरान मुराद आतंकियों को निर्देशित कर रहा था, जबकि अली कादी उनका नेतृत्व कर रहा था। इस्राइली सेना ने कहा कि हमास के सभी आतंकियों का ऐसा ही हश्र होगा। दूसरी ओर, इस्राइली सेनी की चेतावनी के बाद गाजा शहर समेत उत्तरी गाजा पट्टी से पलायन तेज हो गया है। इस्राइली सेना ने शनिवार शाम चार बजे तक का समय दिया था और दो मुख्य रास्ते भी चिह्नित किए थे। 

07:49 PM, 14-Oct-2023

बाइडन बोले गाजा के पीड़ितों की करेंगे मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र, इस्राइल, मिस्र, जॉर्डन व अन्य अरब देशों के साथ काम करते हुए गाजा में मानवीय संकट को हल करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि हमास के सफाये के लिए इस्राइल को वह सब कुछ मिले, जो उसे चाहिए। 7 अक्तूबर को हमास के आतंकियों के हमले में करीब 27 अमेरिकी लोग भी मारे गए हैं।