Babulal Marandi
– फोटो : Social Media
विस्तार
आदिवासियों की आबादी कम होने को लेकर झारखण्ड में राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, जब इतनी बड़ी आबादी मजदूरी के लिए राज्य से बाहर जाती है तो आबादी कम हो जाती है।
उन्होंने झारखण्ड में आदिवासियों की आबादी कम होने के आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि राज्य में रोजगार की कमी के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। हमारे पास खनिज और पर्यटन है लेकिन फिर भी पलायन हो रहा है। अगर बुनियादी ढांचे को मजूबत किया जाए तो यह मुद्दा कम हो सकता है। लेकिन वर्तमान की राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया इसलिए पलायन लगातार बढ़ रहा है।
#WATCH | On allegations that the population of tribals in the state has gone down, former Jharkhand CM and state BJP president Babulal Marandi says, “When such a large population migrates out of the state for labour, the population goes down. Had they received work opportunities… pic.twitter.com/mr39Zd4E23
— ANI (@ANI) November 20, 2023
बाबूलाल मरांडी का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला
साथ ही सीएम हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, यह सरकार बनते ही पैसा कामने में लग गई। सरकार का काम जनता के लिए होता है लेकिन यहां वे परिवार के लिए कमाई में व्यस्त है। सरकार में एजेंटों, बिचौलियों, भ्रष्ट अधिकारियों को खास पदों पर बैठाया गया। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा, ईडी ने उन्हें पांच नोटिस दिए लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए। हमारी ईडी से यही मांग है अगर कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति पेश नहीं होता है तो उन पर भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों का कानून से विश्वास उठ जाएगा।
#WATCH | On allegations of corruption against the Hemant Soren government and ED notice to the CM, former Jharkhand CM and state BJP president Babulal Marandi says, “As soon as this government was formed, it got busy with earning money. Government’s job is to work for the public… pic.twitter.com/lGbNKvJw6O
— ANI (@ANI) November 20, 2023